BROTHER TEASER RELEASE DATE : ब्रदर का टीजर कल होगा रिलीज
BROTHER TEASER RELEASE DATE : एक्टर जयमरवि की फिल्म ब्रदर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस फिल्म का टीजर कल लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर मूवी का ऑडियो भी लॉन्च होगा।
फिल्म का डायरेक्शन राजेश एम ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है स्क्रीन सिने मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने। फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में पहुंचेगी। फिल्म में संगीत हरीश जयराज ने दिया है।
मूवी में हीरो जयमरवि (Jayam Ravi) हैं और उनकी हीरोइन हैं प्रियंका मोहन (Priyanka Mohan)। उनके साथ नेट्टी (Natty) वीटीवी गणेश, (VTV Ganesh) और कूल सुरेश (Cool Suresh) सहयोगी भूमिकाओं में नजर आएंगे।