सलमान के पास कोई फिल्म नहीं, अजय देवगन से की रिक्वेस्ट

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

सलमान के पास कोई फिल्म नहीं, अजय देवगन से की रिक्वेस्ट


सलमान के पास कोई फिल्म नहीं, अजय देवगन से की रिक्वेस्टस


सलमान के पास कोई फिल्म नहीं अजय देवगन से की रिक्वेस्टस...यह शीर्षक देखकर चौंकिए मत । सलमान खान के पास फिल्मों के कोई कमी नहीं है। दरअसल आज अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 का टीजर रिलीज हुआ है और सलमान खान ने इस मौके पर अपने तरीके से बधाई दी है।

इसी बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि उनके पास कोई फिल्म नहीं है।सलमान खान ने ट्वीट किया है...मेरी कोई फिल्म अभी रेडी नहीं है, तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट की है कि वह इस ईद पर आ सकते हैं । ईदी देने के लिए। चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे रनवे 34। इसके साथ ही उन्होंने रनवे 34 का टीजर भी शेयर किया है।



बता दें कि सलमान की ज्यादातर मूवीज ईद पर रिलीज होती हैं। इस ईद पर उनके कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में उन्होंने अजय देवगन से यह बात कही।

अजय देवगन ने कहा रिक्वेस्ट सर आंखों पर

सलमान खान की ईद पर रनवे 34 को रिलीज करने की प्यारी रिक्वेस्ट का अजय देवगन ने भी प्यारा सा जवाब दिया है। उन्होंने सलमान के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा है - भाई की रिक्वेस्ट सर आंखों पर इस। रनवे 34 लैंडिंग दिस इद।

ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है रनवे 34

अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 ट्रू स्टोरी पर बेस्ट है । इस फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ही कर रहे हैं।  इस फिल्म में उनके साथ बिग बी हैं। उनके अपोजिट हैं रकुल प्रीत सिंह, जो कि सहायक पायलट की भूमिका में है। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अजय देवगन अमिताभ और रकुल प्रीत की झलक दिखाई दे रही है। चीजों से लग रहा है कि फ्रॉम बहुत अच्छी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)