777 charlie Trailer कल 12:12 बजे रिलीज होगा

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

कन्नड़ फिल्म 777 चार्ली (777 charlie ) का तेलुगु ट्रेलर कल दोपहर 12:12 बजे रिलीज होगा। ट्रेलर सुपर स्टार वैंकटेश, एक्ट्रेस सई पल्लवी और लक्ष्मी मंचु लांच करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन किरण राज के ने किया है। परमवाह स्टूडियो के बैनर तले बनी इस मूवी को प्रोड्यूस किया है रक्षित शेट्टी और जीएस गुप्ता ने। 

777 charlie Trailer कल 12:12 बजे रिलीज होगा




यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसमें रक्षित शेट्टी, संगीता श्रृंगेरी और राज बी शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे।फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। यह फिल्म अगले महीने 10 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)