chup freeview : फ्री में देखें सनी देओल की चुप, आज दोपहर ऐसे बुक करा सकते हैं टिकट
chup freeview : आर बाल्की की मोस्ट अवेटेड मूवी चुप-रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (chup : revange of the artist) मंगलवार को दर्शक फ्री में देख पाएंगे। इसके लिए मेकर्स ने चुनिंदा शहरों में 20 सितंबर को स्पेशल फ्रीव्यू ( chup freeview:) शो रखा है। बुकिंग आज दोपहर से बुक माय शो एप पर शुरू होगी। मवी में सन्नी देओल और दुलकर सलमान लीड रोल में नजर आएंगे। इस मूवी में लीजेंड डायरेक्टर गुरुदत्त को ट्रिब्यूट दी गई है।
एक आदमी दो टिकट ही करा सकेगा बुक
मेकर्स ने मूवी के फ्री शो के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। एक तो यह कि खाली होने पर ही सीट दी जाएगी। दूसरा टिकट बुक कराने के लिए आदमी का वयस्क होना जरूरी है, यानी कि 18 साल या उससे ऊपर का व्यक्ति ही टिकट ले पाएगा। तीसरी शर्त यह है कि एक आदमी केवल दो टिकट ही बुक करा सकता है। यानी कि दर्शक अपने साथ एक ही आदमी को सिनेमा हॉल में ले जा पाएगा। बुक माय शो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो के बारे में जानकारी दी गई है।