Adipurush's first teaser launches : अयोध्या में लांच हुआ आदिपरुष का टीजर

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

Adipurush's first teaser launches : अयोध्या में लांच हुआ आदिपरुष का टीजर

Adipurush Teaser राम की नगरी में हुआ लांच, पोस्टर भी अनवील


Adipurush's first teaser launches : राम की नगरी में आज शाम 7 बजकर 11 मिनट पर लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म का पोस्टर भी अनवील किया गया। इस मौके पर फल्म के निर्देशक ओम राउत, अिभनेता प्रभास, एक्ट्रेस कृति सेनन और निर्माता भूषण कुमार मौजूद रहे। teaser लांच के लिए अयोध्या में भव्य सेट लगाया गया था। हजारों लोगों की उपस्थति में आदिपुरुष का टीजर लांच किया गया। 

adipurush release date

बाहुबली स्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पहले ही अनाउंस कर दी थी। यह मूवी अगले साल 12 जनवरी को सिनमाघरों में पहुंचेगी। राधेश्याम और साहो के कमजोर जाने के कारण प्रभाष के लिए यह मूवी काफी महत्व रखती है। बाहुबली और बाहुबली से पूरे देश में सुपरस्टार की छवि बनाने वाले प्रभास की उसके बाद आई दो मूवीज फ्लाप हो जाने के कारण इस मूवी की सक्सेस बहुत जरूरी है।

adipurush cast

आदिपुरुष रामायण पर बेस्ड होने के कारण तो चर्चा में है ही साथ ही इसकी कास्टिंग भी अट्रेक्टिव है। फिल्म में प्रभास जहां भगवान राम के रूप में नजर आने वाले हैं, वहीं कृति सेनन माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। कलाकारों में सबसे बड़ा सरप्राइज सैफ अली खान हैं जो फिल्म में रावण का रोल कर रहे हैं। 

adipurush poster का इंतजार

प्रभास के फेंस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर पोस्टर के रिवील होने के बाद फेंस में मूवी के पोस्टर को लेकर भी जबरदस्त जिज्ञासा है। प्रभास को भगवान राम के रूप में देखने को उतावले हैं। सैफ रावण के रूप में कैसे दिखेंगे इसको लेकर भी लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। 

पांच भाषाओं में होगी रिलीज

आदिपुरुष एक पैन इंडिया फिल्म है। इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। प्रभास का हंदी बेल्ट में अच्छा प्रभाव है ही, इसके साथ ही सैफ अली खान व कृति सेनन के होने से मूवी को नोर्थ इंडिया में भी अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।

Adipurush Teaser


यह भी पढ़ें...


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)