सबसे घटिया फिल्म बना चुका डायरेक्टर करने जा रहा है कमबैक
एक लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर से फिल्म मेकिंग में सक्रिय होने जा रहे हैं । वह कम बैक कर रहे हैं हंड्रेड परसेंट ( 100% ) । शायद इसीलिए उन्होंने अपने कमबैक फिल्म का नाम भी हंड्रेड परसेंट ही रखा है। अनाउंस के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट ( release date of hundred percent ) भी घोषित कर दी गई है। यह मूवी अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।
कास्टिंग (cast of hundred percent) की बात करें तो इसमें साजिद के फेवरेट रितेश देशमुख ( ritesh deshmukh ) तो है ही उनके साथ जॉन अब्राहम (johan abraham), नोरा फतेही (Nora fatehi) और शहनाज गिल (shahnaj gill) लीड रोल में होंगे । फिल्म का टाइटल टीजर भी मेकर्स की ओर से जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह फिल्म प्यार शादी परिवार और स्पाइस के बारे में है। इस फिल्म में हंड्रेड परसेंट किस तरह से होगा, वह भी बताया गया है। मूवी में 20 परसेंट कॉमेडी, 20 परसेंट रोमांस, 20 परसेंट म्यूजिक, 20 परसेंट कन्फ्यूजन और 20 परसेंट एक्शन होगा। साजिद खान के डायरेक्शन में बन रही हंड्रेड परसेंट को प्रोड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमर बुटाला।
8 साल बाद कमबैक कर रहे हैं साजिद
साजिद खान फिल्म डायरेक्टर के रूप में एक लंबे पीरियड के बाद वापसी कर रहे हैं। करीब 8 साल के बाद साजिद खान किसी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे । एक निर्देशक के रूप में उनकी यह कमबैक फिल्म, उनके करियर की 7वीं फिल्म होगी। हंड्रेड परसेंट से पहले उन्होंने जो फिल्म निर्देशित की थी, वह थी 2014 में आई हमशक्ल । इस फिल्म को सुपर फ्लॉप करार दिया गया था, साथ ही क्रिटिक्स ने इसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे वर्स्ट फिल्म बताया था। इससे पहले उन्होंने जितेंद्र और श्रीदेवी स्टारर फिल्म हिम्मतवाला का रीमेक भी बनाया था। इस रीमेक में अजय देवगन और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को भी बॉलीवुड की व्हाइट फिल्मों में गिना गया था। बता दें कि साजिद खान फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान के भाई हैं।