WAR2 : स्पाई यूनिवर्स का सबसे महंगा विलन होगा साउथ का यह सुपरस्टार
आलिया भट्ट होंगी हीरोइन
वॉर 2 से एक और बड़ा अपडेट यह है कि इस फिल्म में हीरोइन आलिया भट्ट होंगी। आलिया भट्ट इसमें रितिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी। आलिया इससे पहले जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ चुकी हैं। फिल्म थी एसएसएस राजामौली की आरआरआर। हालांकि इस मूवी में वह जूनियर एनटीआर के अपोजिट नहीं होकर रामचरण तेजा के अपोजिट थीं। गंगू बाई और ब्रह्मास्त्र के बाद आलिया को मिलने वाली यह बड़ी फिल्म होगी।
टाइगर और पठान मारेंगे स्पेशल एंट्री
वॉर टू यशराज फिल्म््स की स्पाई यूनिवर्स है अौर मेकर्स इसमें भी पठान वाला फॉर्मूला यूज करने वाले हैं। जिस तरह से पठान मूवी में शहरुख की हेल्प के लिए टाइगर ने एंट्री मारी थी उसी तरह इस मूवी में मेजर कबीर उर्फ रितिक रोशन को संकट में मदद के लिए टाइगर और पठान आएंगे। यानी कि वॉर टू में सलमान और शाहरुख खान की एंट्री भी दर्शकों के लिए जोरदार तोहफा साबित होगी।
डायरेक्टर भी सरप्राइज
वॉर टू को लेकर एक दिन पहले ही यशराज ने अपडेट दिया था। इस बार वॉर के डायरेक्टर इसके दूसरे पार्ट को डायरेक्ट नहीं करेंगे। इसका निर्देशन करेंगे अयान मुखर्जी। ये वही अयान मुखर्जी हैं, जिन्होंने ब्रह्मास्त्र का डायरेक्शन किया था। अब डायरेक्टर को क्यों चैंज किया गया है, यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। उसके पीछे कारण यह है कि इसका पहला पार्ट वॉर जहा सुपर हिट था, वहीं उसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही पठान जैसी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी पठान दी है। ऐसे में निर्देशक चैंज करने वाली बात फैंस के गले नहीं उतर रही।